
विद्यार्थियों के जीवन-निर्माण में बनें सहयोगी
छात्र संरक्षण-संवर्द्धन-यपोषण योजना (प्रतिवर्ष एक छात्र के लिए रुपये 24,000 सहयोग की अपील)
आचार्य हस्ती आध्यात्मिक शिक्षण संस्थान, (सिद्धान्त शाला) जयपुर, संघ व समाज के प्रतिभाशाली छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष 973 से सञ्चालित संस्था है। इस संस्था से अब तक सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययन कर प्रशासकीय, राजकीय एवं प्रोफेशनल क्षेत्र में कार्यरत हैं। अनेक छात्र व्यावसायिक क्षेत्रों में सेवारत हैं। समय- समय पर ये संघ-समाजसेबी कार्यों में निर्तर अपनी सेवाएँ भी प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में भी यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों को धार्मिक-नैतिक संस्कारों सहित उच्च अध्ययन के लिए उचित आवास-भोजन की निःशुल्क व्यवस्थाएँ प्रदान की जाती हैं। व्यावहारिक अध्ययन के साथ छात्रों को धार्मिक अध्ययन की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जाती है। वर्तमान में संस्थान में 7 विद्यार्थियों के लिए अध्ययनानुकूल व्यवस्थाएँ हैं। संस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं इन बालकों के लिए समुचित अध्ययननाकूल व्यवस्था में आप-सबका सहयोग अपेक्षित है। आपसे निवेदन है कि छात्रों के जीवन-निर्माण के इस पुनीत कार्य में बालकों के संरक्षण-संवर्द्धन-पोषण में सहयोगी बनें। आप द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग 80जी धारा के तहत कर मुक्त होगा। आप यदि सीधे बैंक खाते में सहयोग कर रहे हैं तो चेक की कॉपी, ट्रॉजेक्शनस्लिप अथवा जानकारी हमें अवश्य भेंजे।
सहयोग कर रहे हैं तो चेक की कॉपी, ट्रॉजेक्शनस्लिप अथवा जानकारी हमें अवश्य भेंजे।
विवरण
खाते का विवरण NAME – GAJENDRA CHARITABLR TRUST
ACCOUNT TYPE – SAVING ACCOUNT
ACCOUNT NUMBER – 10332191006750
BANK NAME – PUNJAB NATIONAL BANK
BRANCH : KHADI BOARD ,BAJAJ NAGRA,JAIPUR
IFSC CODE : PUNB0103310
MICR CODE : 302022011
CUSTUMER ID : 35288297
निवेदक : डॉ. प्रेमसिंह लोढ़ा (व्यवस्थापक), सुमन कोठारी (संयोजक), अधिक जानकारी हेतु
सम्पर्क करें-दिलीप जैन प्राचार्य, 946456489, 7976246596
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें।
